UPSC conducts an online examination for the post of Assistant
Director (Official Language). The following is the question pattern of this
exam. The paper consists Objective types questions on –
- Language Act
- Hindi-English Idioms and Phrases
- English-Hindi Idioms and Phrases
- English-Hindi Translation
- Hindi Literature
- Hindi-English Latin Phrases
- Hindi-English Administrative and Legal Terms
- Hindi and English Grammar
1. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में
राजभाषा के संबंध मे आयोग और संसद की समिति गठित करने से संबंधित उपबंध है?
(a) अनुच्छेद
344
(b) अनुच्छेद
345
(c) अनुच्छेद
346
(d) अनुच्छेद
347
2. नीचे दिए गए शब्द-युग्मों में से अर्थ की
दृष्टि से बेमेल युग्म चुनिए –
(अंग्रेजी) (हिन्दी)
(a) Juvenile convict किशोर
अपराधी
(b) Justifiable न्यायोचित
(c) Justiciable न्याय के विचार योग्य
(d) Judicious बुद्धिमान
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित युग्म नहीं है?
(a) रेडियो स्पेनी
(b) मलेरिया इतालियन
(c) मेयर फ्रांसीसी
(d) कानून अरबी
4. सूची – I
को सूची – II में सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का
प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची - I सूची – II
(Phrasal Verb) (हिन्दी पर्याय)
A. Make after 1.
नष्ट करना
B. Make away with 2. पीछा करना
C. Make for 3. भाग जाना
D. Make off 4. उत्पन्न करना
कूट –
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 4 1 3
(c) 3 4 1 2
(d) 3 1 4 2
5. निम्नलिखित
वाक्यों में से मिश्र वाक्य चुनिए –
(a) जहाँ-जहाँ
वे गए, उनका भव्य स्वागत हुआ
(b) वे
गए और उनका भव्य स्वागत हुआ
(c) उनके
जाते ही भव्य स्वागत हुआ
(d) उनके
जाने पर भव्य स्वागत हुआ
6. नीचे दिए गए मुहावरे और
अर्थ के युग्मों में से बेमेल युग्म चुनिए –
(मुहावरा) (अर्थ)
(a) पहाड़ टूटना भारी मुसीबत
आ पड़ना
(b) चल बसना कहीं जाकर बस जाना
(c) मुंह की खाना पराजित होना
(d) लाल-पीला होना क्रोधित होना
7. वर्ष 2024 में हिन्दी कविता – मैं जब तक आयी बाहर – को
साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस कविता के लेखक कौन थे?
(a) समीर तांती
(b) के वी नारायण
(c) गगन गिल
(d) मुकेश थली
8. निम्नलिखित में से कौन सा भारतेंदु द्वारा रचित मौलिक नाटक
नहीं है –
(a) मुद्राराक्षस
(b) भारत दुर्दशा
(c) नीला देवी
(d) अंधेर नगरी
9. सूची-I सूची-II से सुमेलित
कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I
सूची-II
(Phrasal
Verb) (हिन्दी पर्याय)
A. See about 1.
की देखरेख करना
B. See after 2.
समझना
C. See through 3.
जांच करना
D. See into 4.
प्रबंध करना
कूट –
A B C D
(a) 3 12 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 4 1 2 3
(d) 4 2 1 3
10.
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में
शिक्षा की सुविधाओं से संबंधित उपबंध है –
(a) अनुच्छेद 349
(b) अनुच्छेद 346
(c) अनुच्छेद 350(ख)
(d) अनुच्छेद 350क
11.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित
कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I
सूची-II
(Phrasal
Verb) (हिन्दी पर्याय)
A.
Run dry 1.
की कमी पड़ना
B.
Run short of 2.
पर टूट पड़ना
C. Run at 3.
उम्मीदवार होना
D. Run for 4.
सुख जाना
कूट –
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 4 3 1
(c) 1 3 4 2
(d) 4 1 2 3
12. सिद्धार्थ ने
मार्ग में एक बीमार व्यक्ति को देखा -
इस वाक्य का मिश्र वाक्य में से कौन सा है –
(a) मार्ग में सिद्धार्थ ने एक बीमार
व्यक्ति को देखा
(b) सिद्धार्थ ने मार्ग में एक व्यक्ति
को देखा जो बीमार था
(c) एक बीमार व्यक्ति को सिद्धार्थ ने
मार्ग में देखा
(d) मार्ग में सिद्धार्थ को एक बीमार
व्यक्ति मिला
13. निम्नलिखित मूल अंग्रेजी वाक्य और इसकी हिंदी में अनूदित
तीन संभावित वाक्य पर विचार कीजिए-
मूल अंग्रेजी वाक्य – The
temperature of the object increases from 100C to 150C.
हिंदी में अनूदित वाक्य –
1.
वस्तु का तापमान 100C से 150C बढ़ जाता है
2.
वस्तु का तापमान 100C से बढ़कर 150C हो जाता है
3.
वस्तु का तापमान 100C से 150C सेल्सियस तक बढ़ जाता है
उपर्युक्त में से कौन सा अनुचित वाक्य अर्थ संप्रेषण की दृष्टि
से सर्वाधिक सटीक है –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans:
-
1. a 2. c 3.
a 4. a 5. a 6. b 7. c 8.
a 9. c 10. d 11. d 12. b
13. b
Course for this exam is available. Follow link - UPSC JTO