SSC JHT Previous Year Questions Idioms and Phrases asked

I Hope you’re preparing for your exam on a war-footing as your exam is drawing near. आशा करते है कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी युद्धस्तर पर कर रहे हैं क्योंकि आपकी परीक्षा नजदीक आ रही है। But always keep in mind that only marking time for the preparation cannot deliver the goods. हमेशा यह बात याद रखें कि तैयारी के लिए केवल समय देखना आपकी आशा पर पानी फेर सकता है। आपकी तैयारी Quantitative ना होकर Qualitative होना चाहिए। अर्थात् आपकी तैयारी में Quality होनी चाहिए। Generally, कुछ अभ्यर्थी Puffed-up हो जाते है अर्थात् झूठे दिखावा में फूले रहते है कि उसने आज 8 घंटा at a stretch अर्थात बिना थके, बिना रुके एक ही दम लेकर पढ़ा हैं तब उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि He is befooling himself। अर्थात् वह खुद को बेवकूफ बना रहा है। पढाई के दौरान उसे as cool as cucumber होना चाहिए अर्थात् उसे काफी शांत रहना चाहिए। आज मैं इतना समय तक पढ़ लिया कल और समय तक पढ़ लूँगा कहकर खुद को संतुष्ट रखने कि कोशिश ना करें। All your efforts may fall flat in the examination hall in this way। इस तरह से आपकी सारी कोशिशें परीक्षा भवन में प्रभावहीन साबित हो सकती है।

Don’t study at random. जैसे-तैसे अध्ययन ना करें और ना ही जहां-तहां से अध्ययन करें। In case your stomach has broken down, you should not consult a general physician; you should consult a specialist for the stomach instead. अर्थात् यदि आपका पेट गड़-बड़ है तो आप general physician के पास ना जाकर पेट के विशेषज्ञ के पास जायें। The specialist for the stomach will cure the disease by hitting the bull’s eye and you will become as fit as a fiddle. अर्थात विशेषज्ञ सही बीमारी पकड़कर उसे ठीक कर देगा और आप तंदुरुस्त हो जायेंगे।

जो अभ्यर्थी at random पढाई करते है वे दरअसल बेकार की कोशिस करते है और खाली हाथ रह जाते हैं। In fact they beat the air and remain empty handed. आपको परीक्षा के अंतिम घड़ी में चुने हुए चीजों पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना होगा। Please, don’t beat about the bush. अर्थात् इधर-उधर की चीजें ना पढ़े। आपकी पढायी के मेनू में वैसे चैप्टर्स का समावेश करना होगा जिससे ज्यादा प्रश्न आते है। किन्तु वे खास चैप्टर्स का पता कैसे लगा सकते है? You need to have a good mentor who can usher you into the path of success. अर्थात आपको एक अच्छे गुरु की आवश्यकता होगी जो आपकी सफलता का पथ प्रशस्त कर सकते है।

आपने अब तक इस तरह से 20 Idioms पढ़ लिए है। You have killed two birds with one stone. आप एक पंथ दो काज कर लिए है – Idioms के अर्थ के साथ-साथ आप उनके सही इस्तेमाल भी देख पाए है। इस तरह से याद किये जाने वाली चीजें अधिक दिनों तक स्मरण रहती है। ये सारे Idioms दिमाग पर Indelible Impression अर्थात अमिट छाप छोड़ देंगे।

Until and unless you get at your goal, make words, idioms and phrases part and parcel in your day-to-day life. अर्थात् जब तक आपको अपनी मंजिल ना मिल जाये तब तक आप इसी तरह से Words और Idioms and Phrases को अपने day-to-day life का अभिन्न अंग बना लें।

अब चलते है SSC JHT Paper-1 पूछे गये Idioms and Phrases की एक झलक ले लेते है। अर्थात् have a glance at the Idioms used in this write-up:-

1.      On a war-footing = युद्धस्तर पर

2.      To draw near = नजदीक आना

3.      To keep in mind = ध्यान में रखना

4.      To mark time = समय काटना / गिनना

5.      To deliver the goods = आशा पूरी होना

6.      Puffed up = अभिमान से फूला हुआ

7.      At a stretch = एक सांस में / एक साथ

8.      As cool as cucumber = काफी शांत

9.      To fall flat = प्रभावहीन साबित होना

10. At random = जैसे-तैसे

11. To break down = खराब हो जाना

12. To hit to the bull’s eye = सही जगह पर निशाना लगाना

13. As fit as a fiddle = पूरी तरह से तंदुरुस्त

14. To beat the air = बेकार कोशिश करना

15. To beat about the bush = सही जगह पर निशाना ना लगाकर बेकार प्रयास करना

16. To usher someone into something = किसी को पथ दिखाना

17. To kill two birds with one stone = एक तीर दो निशाना / एक पंथ दो काज

18. To get at something = पहुंचना

19. Part and parcel = अभिन्न / अटूट

20. To have a glance at something or someone = एक झलक पाना

आशा करते है कि ये सभी Idioms आपको याद रहेंगे।


आनंदम् ट्यूटोरियल्स के ऐप पर SSC JHT पेपर-i और पेपर-ii के लिए Comprehesive Online कोर्स हमारे ऐपलिकेशन पर अवश्य देखें। वहाँ आप To-the point study materials पाते है। इनमे आप हिंदी और अंग्रेजी से सम्बंधित SSC JHT Exam-oriented Lesson plan देख पाएंगे और उसका Organized way में पाठ के अलावा अनगिनत हिंदी-अंग्रेजी Quizzes, Mock Tests, Hindi-English Translation और Hindi-English निबंध पढ़ पाएंगे। नियमित रुप से आप Live Classes कर पायेंगे।