SSC JHT Translator Exam Paper-II

Course Offerings (This course not accessible on Application)

  • Live classes (Only on Application at 7:30pm - daily from Mon to Sat)
  • Translation Theory and Practice
  • Model Essays and Classes
  • 4 Full-length Mocks with evaluation (Answers to be submitted on Application)
  • Writing Skill Booster for Effective Essay-writing
Note: Notes not downloadable.

Lessons

  • 442 lessons
कृपया ध्यान दें- 
  • परीक्षा नजदीक आने पर बैच सक्रीय होंगे। दूसरे शब्दों में Live Classes पूरी तरह से परीक्षा के करीब 3 महीने पहले प्रारंभ होगी और परीक्षा तक चलेगी।
  • नये Assignments और Evaluation इसी दौरान दिए जाएँगे। परीक्षा खत्म होने के बाद कक्षायें नहीं चलेगी और न ही आप दूसरे पाठ्यक्रम के लिए योग्य होंगे।
  • पाठ्यक्रम की Validity Period 365 दिन (12 महीने) निर्धारित की गयी है। आप वृहत पाठ्य सामग्री और Live Classes के रिकॉर्डेड फॉर्म वर्ष भर देख सकते है।
  • अच्छे अंक की प्राप्ति के लिए, इस पाठ्यक्रम को जल्दी लेकर पढ़ाई जल्द प्रारंभ कर दें, क्योंकि अल्प अवधि में इस पेपर की तैयारी टेढ़ी खीर हो सकती है।
  • इस परीक्षा के लिए एक मुश्त मूल्याकन प्राप्त हो जाने पर दूसरी बार इसी परीक्षा के लिए मूल्यांकन एवं Live Classes की अपेक्षा न करें। आप कम से कम 20 मूल्यांकन प्राप्त कर सकते है।
  • यह अवश्य नोट करें कि विलंब से पाठ्यक्रम से जुड़ने पर यह संख्या प्रभावित हो सकती है। अतः पाठ्यक्रम के लिए बैच निर्माण की तारीख से यह संख्या मान्य होगी।
  • Videos (recorded) application पर मिलेंगे।
  • कम्प्यूटर पर भी देखा जा सकता है (कुछ सीमायें)।
  • मूल्यांकन उसी वर्ष की परीक्षा के लिए मान्य है जिस वर्ष के लिए आपने पाठ्यक्रम को चुना है।
  • PDfs are not downloadable and so printable.

Please LOGIN for Review